ATM एक ऐसी मशीन है जिसकी सहायता से हम हमारी बैंक द्वारा जारी किए गए Debt या Credit Card की help से नकद राशि निकाल सकते हैं।
एटीएम ने बैंकों में लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों से आम आदमी को मुक्ति दिलाकर उसकी दिनचर्या को आसान बनाने का काम किया है।
एक सामान्य व्यक्ति के मन में एटीएम को लेकर कई तरह के प्रश्न होते हैं, जिनका उत्तर हमने इस लेख में दिया है।
Table of Contents
एटीएम का आविष्कार किसने किया?
जॉन शेफर्ड-बैरोन (John Shepherd-Barron) एक ब्रिटिश खोजी हैं जिन्होंने दुनिया का पहला एटीएम लगाने वाली टीम का नेतृत्व किया था। यह एटीएम 1967 में लगा था जिसके बारे में अगले प्रश्न में बताया गया है।
वैसे अमेरिका के लूथर जॉर्ज सिमजियन ने भी 1930 में एक एटीएम जैसी मशीन बनाने पर काम शुरू किया था। उन्होंने इस संबंध में 20 पेटेंट भी रजिस्टर कर दिए थे, लेकिन वो किसी बैंक के लिए एटीएम लगाने में असफल रहे।
एटीएम जारी करने वाला पहला बैंक?
दुनिया में सबसे पहला एटीएम इंग्लैंड की Barclays Bank ने लगाया था। उन्होंने यह एटीएम 27 जून 1967 को नॉर्थ इंग्लैंड के एनफील्ड (Enfield) कस्बे में लगाया था।
इस ATM मशीन से सबसे पहला cash withdraw एक English actor Reg Varney ने किया था। उस समय उनकी उम्र 51 साल की थी।
भारत में सबसे पहले किस बैंक ने एटीएम लगाया था?
भारत में सबसे पहला एटीएम HSBC बैंक द्वारा 1987 में लगाया गया था। यह कोई भारतीय बैंक नहीं है बल्कि एक विदेशी बैंक है, जिसका हेडक्वाटर Hong Kong में स्थित है।
HSBC बैंक का पूरा नाम है- The Hongkong and Shanghai Banking Corporation. वर्तमान समय में यह बैंक भारत के fastest growing foreign banks में से एक है।
एटीएम का full form क्या है?
ATM full form है – Automated Teller Machine. कुछ लोग ATM का मतलब ‘Any Time Money’ समझते हैं। लेकिन यह सही नहीं है।
वैसे कई अन्य क्षेत्रों में ATM term का प्रयोग बिलकुल अलग चीजों के लिए होता है। जैसे कि Chemistry में ATM का प्रयोग atmospheric pressure के लिए किया जाता है।
एटीएम कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
ATM कार्ड को हिंदी में “स्वचालित टेलर मशीन” कहा जाता है। यह ATM के अंग्रेज़ी में full form का हिंदी अनुवाद है। हिंदी में ATM के लिए कोई छोटा नाम प्रयुक्त नहीं होता है।
‘स्वाचालित’ और ‘मशीन’ शब्द से तो आप परिचित होंगे। लेकिन यह जो ‘टेलर’ (Teller) शब्द है, इसका प्रयोग बैंक के उस कर्मचारी के लिए किया जाता है जो बैंकों में ग्राहकों के साथ लेन-देन करता है।
एटीएम के नुकसान क्या हैं?
एटीएम के मुख्य रूप निम्नलिखित नुकसान हैं-
- अगर किसी के हाथ आपका एटीएम कार्ड लग जाए और उसे आपका PIN number पता हो, तो वो बिना आपकी मर्ज़ी से आपके पैसे निकलवा सकता है।
- कई बार कम पढ़े-लिखे लोग एटीएम का प्रयोग नहीं कर पाते।
Devendra Kumar says
ATM Lagane wale Bank ko kis tarah income hoti hai ?
Sahil kumar says
1. Ek to unhe banks me employ nahi bhadhane padte.
2. ATM ka yearly charge hota hai. Messeages ka bhi.
Lokesh Romeo Chaudhary says
The full form of ATM is automated teller machine not automatic teller machine.
Please correct your fact.
Sahil kumar says
Thanks. Correction Done.