Neon (नियॉन) Periodic Table का 10वां तत्व (Element) है जो कि साधारण कमरे के तापमान पर गैस के रूप में पाया जाता है। ये नोबल गैसों में से एक है। नियॉन एक रंगरहित, गंधरहित और निष्क्रिय गैस है। इस लेख में आपको नियॉन गैस का उपयोग और रोचक तथ्य जानने को मिलेंगे, लेकिन उससे पहले इस तत्व से जुड़ी कुछ सामान्य बातें जान लें।
[table caption=”General Properties of Neon”]
Symbol,प्रतीक,Ne
Atomic Number,परमाणु क्रमांक,10
Atomic Weight,परमाण्विक भार,20.1797
Classification,वर्गीकरण,Non-metal
Room Temperature Phase ,साधारण अवस्था,Gas
Density,गैस घनत्व,0.0008999 g/cc @ 0°C
Melting Point,गलनांक,-248.59°C/ -415.46°F
Boiling Point,क्वथनांक,-246.08°C/ -410.94°F
Period Number,पीरियड संख्या,2
Group Number,समूह संख्या,18
Group Name,समूह नाम,Noble Gas
[/table]
नियॉन गैस का उपयोग और रोचक तथ्य – Neon Gas Use In Hindi
1. Neon की खोज़ दो और तत्वों के साथ एक प्रयोग में हुई थी। ये प्रयोग 1898 में Sir William Ramsay और Morris Travers ने किया था। उन्होंने अपने प्रयोग में वायुमंडल की हवा को तरल किया और फिर इसमें से नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, ऑर्गन और कार्बन डाइऑक्साइड को निकालने के बाद Krypton (क्रीप्टोण), Neon (नियॉन) और Xenon (ज़ेनान) को खोज़ा।
2. प्रयोग में Neon की खोज़ दूसरे नंबर पर हुई थी और इसका नाम ग्रीक भाषा के शब्द Neos पर रखा गया था जिसका अर्थ होता है – New अर्थात नया।
3. भले ही Neon ब्रह्मांड में पांचवे नंबर पर सबसे ज्यादा पाया जाने वाला तत्व है, लेकिन फिर भी पृथ्वी के वायुमंडल में इसकी मात्रा सिर्फ 0.0018% है।
4. ब्रह्मांड में Neon की मात्रा 0.13% है, जबकि हमारे सूर्य में इसकी मात्रा केवल 0.1% है।
5. पृथ्वी पर नियॉन की कम मात्रा इसे एक महंगी चीज़ बना देती है। इस बात का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि तरल नियॉन को बनाना तरल हीलियम बनाने के मुकाबले 55 गुना ज्यादा महंगा पड़ता है।
6. नियॉन गैस तब बनती है जब तारों में अल्फा प्रक्रिया (Alpha Process) हो रही हो। अल्फा प्रक्रिया में हीलियम और ऑक्सीजन के मिलने से नियॉन बनती है। हां एक और शर्त जरूरी है नियॉन बनने के लिए, और वो ये कि जिस तारे में अल्फा प्रक्रिया हो रही हो, उसका पुंज (Mass) हमारे सूर्य से 8 गुना ज्यादा होना चाहिए।
7. Neon Helium के बाद दूसरी सबसे हल्की अक्रियाशील गैस है।
8. ये गैस advertising signs, vacuum tubes, wave meter tubes, high-voltage indicators, television tubes और plasma tubes में इस्तेमाल की जाती है।
9. तरल नियॉन को ठंडा करने वाले पदार्थ (refrigerant) के रूप में उपयोग किया जाता है। इसकी refrigerating capacity प्रति यूनिट के हिसाब से द्रव हीलियम से 40 गुना और द्रव हाइड्रोजन से 3 गुना है।
10. नियॉन किसी अन्य तत्व के साथ कोई स्थायी यौगिक (Compound) नहीं बनाती है।
11. इस गैस का उपयोग low-voltage neon lamps, high-voltage discharge tubes और neon advertising signs में इसलिए होता है क्योंकि यह गैस इन्हें एक अलग लाल-नारंगी चमक देती है।
Pulkit Yadav says
Hello! Sir I use Google Input Tool to type in devanagari then, how to place ‘Purna Viram’ by keyboard? Instead of using ‘ | ‘ because, this is not Purna Viram.
Sahil kumar says
पुलकित जी पूर्ण विराण के लिए जब कीबोर्ड हिंदी में सेट हो तो (Shift)+(>) वाली Keys दबाकर इसे लिखा जा सकता है। आपका प्रश्न इसलिए जायज है क्योंकि अधिकांश हिंदी ब्लॉगर पूर्ण विराम की जगह ‘|’ जा ‘.’ का उपयोग करते हैं।