प्रोटीन एक पोषक पदार्थ है जो मानव शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और शरीर की मरम्मत करता है। Protein शब्द ग्रीक भाषा के शब्द ‘proteios’ से निकला है, जिसका अर्थ होता है – मुख्य (primary) या पहली जगह बनाने वाला (holding first place).
प्रोटीन कैसे बना होता है?
प्रोटीन एक नाइट्रोजन युक्त पदार्थ है जिसकी रचना लगभग 20 ऐमिनो अम्लों (Amino acids) से होती है।
प्रोटीन के भीतर, कई अमीनो एसिड पेप्टाइड बॉन्ड (peptide bonds) द्वारा एक साथ जुड़े हुए हैं, जिससे एक लंबी श्रृंखला बनती है। पेप्टाइड बॉन्ड जैव रासायनिक प्रतिक्रिया से बनते हैं।
शरीर द्वारा प्रोटीन कैसे प्रयोग किया जाता है?
प्रोटीन हमारे शरीर में कई काम करता है, जैसे कि हम पहले ही बता चुके हैं कि ये मानव शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और शरीर की मरम्मत करता है। हमारे शरीर का 15% भाग प्रोटीन से ही बना होता है।
इसके प्रमुख काम हैं-
ये कोशिकाओं (cells), जीवद्रव्य(organisms) और ऊतकों (tissues) को बनाने की प्रक्रिया में हिस्सा लेता है।
शरीर के बढ़ने-फुलने के लिए प्रोटीन जरूरी है। इसके बिना शरीर का विकास रुक जाता है।
ये जैव उत्प्रेरक एवं जैविक नियंत्रक के रूप में कार्य करते हैं। (They work as biological catalysts and biological controllers.)
शरीर के एक हिस्से से दूसरे तक संकेतों (signals) को ले जाने के लिए प्रोटीन का उपयोग किया जाता है।
हमें रोजाना कितने प्रोटीन की जरूरत होती है?
हमारे शरीर को 20 प्रकार की प्रोटीन की जरूरत होती है जिसमें से 10 शरीर के अंदर बनती हैं और 10 हमें भोजन से प्राप्त होती हैं।
अगर रोजाना प्रोटीन की मात्रा की बात करें, तो ये नीचे बताया गया है कि उम्र के हिसाब से आपको हर रोज़ कितने ग्राम प्रोटीन लेना चाहिए।
[table]
आयु,प्रोटीन की जरूरत (ग्राम में)
शिशु,10
किशोर लड़के,52
किशोर लड़कियां,46
पुरुष,56
महिलाएं,46
गर्भवती / स्तनपान कराने वाली महिलाएं,71
[/table]
कौन से भोजन पदार्थ प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं?
दूध, अंडा, कली, बादाम, दाल, सोयाबीन, पनीर, मांस, मछली, अंडे की जर्दी प्रोटीन के अच्छे स्रोत है। इसके सिवाय कुछ अन्य भोजनों में प्रोटीन की दर नीचे दी गई है।
[table]
भोजन,प्रोटीन की दर
अंडे (संपूर्ण),100
चिकन,79
मछली,70
गाय का दूध,60
Unpolished चावल,59
मूंगफली,55
मटर,55
सोया बीन,47
मक्का,36
सूखी फलियाँ,34
सफेद आलू,34
[/table]
प्रोटीन की कमी से होने वाले रोग कौन से हैं?
प्रोटीन की कमी से सीधा सा असर तो ये होता है कि शरीर का विकास रुक जाता है। प्रोटीन की कमी से बच्चों में क्वाशियोर्कर और मरास्मस नाम के रोग हो जाते हैं।
क्वाशियोरकर – इस रोग के कारण बच्चों के हाथ-पाँव दुबले-पतले हो जाते हैं और उनका पेट बाहर की और निकल आता है।
मरास्मस – इससे बच्चों की मांसपेशियाँ ढीली हो जाती हैं।
Neelkamal says
Antriksh yatri protien ke roop me kiska upyog Karte hai
Suraj tiwari says
Ande me kitna gram prorein hota h sir ji
Sahil kumar says
एक सामान्य आकार के बड़े अंडे में 7 ग्राम प्रोटीन होता है।
Mintu says
Sir bufflow ke milk me kitna protein hota h.
Sahil kumar says
244 ग्राम दूध में 9.2 ग्राम प्रोटीन होता है।
Sunaina Yadav says
I relly relly relly like your website
Simran Rajak says
Sir ye bataye ki protein me nitrogen kitne pratishat hota hai.
Sahil kumar says
16 percent.
Simran Rajak says
Aalu me sirf Carbohydrates milta hai, protein nahi.
Sahil kumar says
सिमरन जी आलू में प्रोटीन भी होता है।
Sandeep ranga says
Good informetion
sanjeev rajput says
awsom bebsite dear …..i really really like your website…make your website to much better
beena says
To kya lal ALU m protein nhi hota agar hota h to kitna hota h
Sahil kumar says
100 gram aalu me sirf 2 gram protein hota hai.
शिवम कुमार says
नमस्ते साहिल जी, आपने ऊपर के लाईन में लिखा है कि सबसे ज्यादा प्रोटीन अंडे में पाया जाता है परंतु मैंने पढ़ा है कि अंडे में कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है और सबसे ज्यादा प्रोटीन सोयाबीन में पायी जाती है।
Sahil kumar says
नमस्ते शिवम जी। शिवम जी ब्रैकट में लिखा है कि संपूर्ण अंडे में ज्यादा प्रोटीन मिलता है। संपूर्ण अंडा मतलब जिसे हम देसी अंडा कहते हैं। सोयाबीन में भी अच्छी मात्रा में प्रोटीन होता है जितना कि ऊपर बताया गया है.