Table of Contents
जन्मदिन का महत्व
जन्मदिन हमारी जिंदगी का एक अहम दिन होता है। आपके जन्मदिन वाले दिन जब आप सुबह सुबह अपने फेसबुक, वाट्सएप पर सुंदर सी Birthday Wishes पढ़ते हैं तो आप बहुत खुश होते होंगे और भेजने वाले व्यक्ति को याद करते हुए सोचते है कि “अरे वाह इसे मेरा Birthday का दिन याद है!”
जन्मदिन के बारे में रोचक तथ्य
1. सबसे ज्यादा जन्मदिन अगस्त महीने में होते हैं। दुनिया के लगभग 9 प्रतीशत लोगों का जन्मदिन इस महीने होता है।
2. संसार का सबसे बड़ा Birthday Cake 1989 में अमेरिका के अलबामा राज्य के फोर्ट पेयन (Fort Payne) शहर के 100वें जन्मदिन पर बना था। इस केक का वज़न 58,160 किलो था।
3. पश्चिमी एशिया के कुछ देश बच्चे के जन्म पर उसका पहला जन्मदिन मनाते है, यानि कि बच्चे की एक साल की उम्र में उसका दूसरा जन्मदिन मनाया जाएगा।
4. पुराने जमाने में सिर्फ राजा – महाराजा लोगों का जन्मदिन ही मनाया जाता था क्योंकि बाकी लोगों का कोई ख़ास महत्व नहीं था।
5. क्योंकि 29 फरवरी की तारीख़ चार साल बाद आती है, इसलिए इस दिन सबसे कम लोगों का जन्मदिन होता है।
6. भारत के छट्ठे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई जी का जन्म 29 फरवरी को ही हुआ था।
7. आपको जितना समय इस वाक्य को पढ़ने में लगेगा, उतने समय में संसार में 5 नए बच्चों का जन्म हो चुका होगा।
8. विलीयम शेक्सपीयर की मृत्यु उनके 52वें जन्मदिन पर हुई थी। उनका जन्म 23 अप्रैल 1564 को हुआ था और मृत्यु 23 अप्रैल 1616 को।
आपके पिछले जन्मदिन के बाद नीचे दी हुई चीज़ें हो चुकी हैं-
1. आपके बाल 12 सेंटीमीटर बढ़ चुके हैं, और नाखुन 4 सेंटीमीटर।
2. आपका दिल 4 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार धड़क चुका है।
3. आप 1 करोड़ 57 लाख से ज्यादा बार सांस ले चुके हैं।
4. आप 1460 सपने देख चुके हैं।
5. आपके पिछले जन्मदिन से अब तक संसार की आबादी 7 करोड़ से ज्यादा बढ़ चुकी है।
6. आपका दिल 26 लाख 88 हज़ार लीटर खून पंप कर चुका है।
सबसे महंगी Birthday Party
दुनिया में सबसे महंगी birthday party का वर्ल्ड रिकार्ड ब्रुनेई के सुल्तान के नाम है। साल 1996 में सुल्तान हसनल बोलकिया ने अपने 50वें जन्मदिन की पार्टी पर 27 मिलीयन अमेरिकी डॉलर खर्च किए। उस समय के 27 मिलीयल (2 करोड़ 70 लाख) डॉलर आज 4 करोड़ डॉलर के बराबर हैं। इसका मतलब है कि सुल्तान ने 2500 करोड़ से भी ज्यादा रूपए अपनी birthday party पर खर्च किए थे।
सबसे महंगी पार्टी की विशेषता यह है कि इसमें 3 हज़ार मेहमान बुलाए गए थे और जाते समय उन्हें सोने का एक मेडल दिया गया था।
इस पार्टी में माइकल जैक्सन जैसे बड़े सितारे को गाने के लिए बुलाया गया था। माना जाता है पार्टी का सबसे ज्यादा खर्च माइकल जैक्सन पर ही आया था।
जन्मदिन पर महापुरुषों के विचार
1. भगवान ने हमें जीवन के रूप में एक तोहफा दिया है, ये हम पर निर्भर है कि हम खुद को अच्छी तरह जीने का तोहफा दें।
2. अगर आप अपने बच्चे को कोई उपहार देना चाहते हैं तो उसे motivate कीजिए।
3. मुझे आश्चर्य है कि , मेरे सत्तर मेरे साठ से अच्छे हैं और मेरे साठ मेरे पचास से ,मैं नहीं चाहूँगा कि मेरे दुश्मन भी मेरी किशोरावस्था और बीस वर्ष की उम्र से गुजरें। → ( लिओनेल ब्लू – ब्रिटिश पत्रकार)
4. आपके बच्चों को आपके तोहफे से ज्यादा आपकी उपस्थिति की ज़रुरत होती है।
5. सबसे बड़ा उपहार जो आप दूसरों को दे सकते हैं वह है बिना शर्त प्रेम का उपहार।
6. हर साल अपने जन्मदिन पर आपको एक नयी शुरुआत करने का मौका मिलता है।
जन्म दिन की बधाई के लिए कुछ संदेश
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं,
भगवान हज़ार खुशियाँ दे आपको! शुभ जन्म दिवस!
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी भगवान आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़ ।
कबीर says
नमस्ते साहिल जी मैंने यह जानना चाहता हूँ की क्या आपने पोस्ट को UC न्यूज़ में सबमिट करते हैं?
Sahil kumar says
सबमिट करने की जरूरत नही पड़ती कबीर जी, मेरा ब्लॉग UC में add है, जो भी नई पोस्ट करता हुँ, अपने आप शो होने लगती है।
कबीर says
साहिल जी एक बात और मैं जानना चाहता हूँ की युसी न्यूज़ से आपको कमाई भी होती हैं ? अगर होती हैं तो इसका CPC रेट क्या हैं , CTR % क्या हैं और पेमेंट कैसे मिलती हैं?
इसके अलावा अगर हमारी पोस्ट युसी न्यूज़ में शो होगी तो गूगल सर्च इंजन में हमारे ब्लॉग की रैंकिंग का कोई साइड-इफ़ेक्ट तो नहीं न होगा?
क्या आपने यूसी न्यूज़ से कोई पेमेंट भी प्राप्त की हैं?
मैंने UC न्यूज़ के बारे में कई सारे लेख को पढ़ा , लेकिन किसी ने यह नहीं बताया की उन्हें यूसी न्यूज़ से कोई पेमेंट मिली हो? इसकी CPC रेट के बारे में किसी भी ब्लॉगर ने जानकारी नहीं दी… इसके अलावा यह भी किसी ने नहीं बताया की इससे ब्लॉग की रैंकिंग पर कोई बुरा असर तो नहीं न पड़ता हैं?
प्लीज आप मेरे सभी प्रश्नों का उत्तर देने की कृपा करे… क्योंकि इन्टरनेट पर यूसी न्यूज़ में ब्लॉग कैसे सबमिट करे? पोस्ट कैसे सबमिट करे, अकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में तो पूरी जानकारी मिल जाती हैं.. लेकिन यूसी न्यूज़ से कमाई के आकंडे या फिर इसकी सीपीसी या पेमेंट प्रोसेस और सबसे महत्वपूर्ण ब्लॉग सबमिट करने पर गूगल सर्च इंजिन में कोई इफ़ेक्ट आदि के बारे में कोई भी ब्लॉगर खुल कर नहीं बताता हैं.. उत्तर की प्रतीक्षा में धन्यवाद…..
Sahil kumar says
1. कबीर जी मुझे Uc से कोई कमाई नही होती।
2. UC से ब्लॉग रैकिंग में कोई फर्क नही पड़ता है।
3. नहीं।
कबीर जी युसी केवल बड़ी साइटों को ही थोड़ा बहुत पेमेंट करता है जैसे कि भॉस्कर और जागरण। छोटे ब्लॉगरों को यह कुछ नहीं देता है।
कबीर says
Thanks for Reply..
Arvind Bishnoi says
kya main jaan sakta hu ki aapke iss blog ki page rpm kitni rahti hai…
Sahil kumar says
कोई फिक्स नही है। 0.50 से कम रहता है।
Tanveer Hussain says
Bro….Adnow ki payment mujhe withdraw karni hai . Ap bhi adnow ko use karte ho to kya aap mujhe ye bata sakte hai kon si mode of payment ko select kare jisse payment jaldi receive ho.
Sahil kumar says
मैं Paypal उपयोग करता हुँ। यह आसान है बाकियो के मुकाबले।