भाखड़ा नंगल बांध भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य सिंचाई और बिजली उत्पादन है। इस बांध से जहां 1325 मेगावाट बिज़ली का उत्पादन होता है तो वही पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के 40 हज़ार वर्ग किलोमीटर में फैले खेतों को सिंचाई भी की जाती है।
आज हम आपको भाखड़ा नंगल बांध से जुड़े तथ्य बताएंगे और साथ ही यह भी कि अगर यह बांध टूट जाए तो कितनी तबाही मच सकती है?
भाखड़ा बांध के बारे में रोचक तथ्य – Bhakra Nangal Dam Facts in Hindi
योजना – इस बांध की योजना की बातचीत 1944 में शुरू हुई थी और इस पर तात्कालिक पंजाब के राजस्व मंत्री श्री छोटू राम और बिलासपुर के राजा आनंद चंद के बीच नवम्बर 1944 में समझौता हुआ। 8 जनवरी 1945 को इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग पूरी हुई।
निर्माण – भाखड़ा नांगल बांध का निर्माण 1948 में अमेरिकी बॉध निर्माता हार्वे स्लोकम के नेतृत्व शुरू हुआ था और यह 1963 में पूरा हुआ। सन 1970 में यह पूरी तरह काम करने लगा था। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 22 अक्तूबर 1963 को इस बांध का उद्घाटन किया था और इसे देश का नया मंदिर बताया था।
स्थिती – भाखड़ा और नांगल बांध असल में दो अलग – अलग बांध है पर एक ही परियोजना का हिस्सा हैं। यह दोनो डैम पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बॉडर पर बने हुए है। भाखड़ा डैम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में भाखड़ा गांव में सतलुज नदी पर बनाया गया है और नांगल डैम इससे तकरीबन 10 किलोमीटर दूर पंजाब के नंगल में बनाया गया है।
नांगल डैम का कारण – भाखड़ा डैम नांगल डैम से ऊँचाई पर बना है और इसका सारा पानी नांगल डैम से होते हुए ही जाता है। नांगल डैम भाखड़ा डैम से आने वाले तेज़ बहाव को कम करता है। अगर किसी कारण भाखड़ा डैम को कोई नुकसान पहुँच जाए तो नंगल डैम पानी के भंडार को रोक सकता है और नुकसान से बचा सकता है।
ऊँचाई आदि – भाखड़ा डैम 226 मीटर ऊँचा है और इसकी दीवार की लंबाई 520 मीटर और दीवार की मोटाई 9.1 मीटर (30 फुट) है। यह टिहरी डैम (260 मीटर) के बाद भारत का दूसरा सबसे ऊँचा डैम है।
लागत – बांध को बनाने के लिए उस समय 245 करोड़ 28 लाख रूपए का खर्चा आया था, इसके ईर्द-गिर्द इतना कंकरीट लगा था कि संसार की सभी सड़को को दुबारा बनाया जा सकता है।
गोविंदसागर झील – भाखड़ा डैम जिस झील के पानी को रोक कर रखता है उसे गोविंदसागर झील कहते है, यह नाम सिक्खों के दसवें गुरू श्री गुरू गोविंद सिंह जी के नाम पर रखा गया है। यह झील 168.35 km² के क्षेत्र में फैली हुई है जिसमें 9.340 घनकिलोमीटर पानी होता है। इस झील को बनाने के लिए 341 गावों के लोगो को विस्थापित किया गया था।
हिस्सेदारी – भाखड़ा बांध राजस्थान, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त परियोजना है। इसमें राजस्थान की हिस्सेदारी 15.2 प्रतिशत है। राजस्थान को इंदिरा गांधी नहर द्वारा भाखड़ा बांध का पानी पहुँचाया जाता है।
पर्यटन – भाखड़ा बांध बहुत ही खूबसूरत जगह है, जो कई सैलानियों को अपनी ओर खींचता है, पर साल 2009 में सुरक्षा कारणों के चलते इस डैम पर आम लोगों के घूमने पर रोक लगा दी गई थी।
अगर भाखड़ा नंगल डैम किसी कारण टूट जाएं तो क्या होगा ?
वैसे तो दोनो बांधो को इतना मज़बूत बनाया गया है कि यह कभी नही टूट सकते। अगर एक डैम किसी कारण टूट जाए तो दूसरा भी नुकसान से बचा सकता है, पर दोनो डैम के टूट जाने से भयंकर तबाही मच सकती है। दोनों बांधों के टूट जाने से हरियाणा – पंजाब के कई निचलों इलाकों में पानी भर सकता है। अगर पानी का बहाव तेज़ हुआ तो यह आधे पंजाब, हरियाणा समेत पाकिस्तान के बड़े हिस्से को भी बहा देगा और लाखों लोग मारे जाएंगे। इसके सिवाए बिजली की जो किल्लत होगी वो अलग। सालों तक प्रभावित भूमि पर खेती नही जा सकेगी। ऐसे विनाश के बारे में सोचते ही डर लगने लगता है, इसलिए भगवान से प्रार्थना करें के कभी भी इन बांधो को कोई नुकसान ना हो।
Aniket Sharma says
Good information for students
AMIT GUPTA says
NICE WORK OF GEOGHAPHY
Rameshchandra gadhvi says
What meaning and history of Nangal name. About bhakhra nangal,
Sahil kumar says
There are many names having no exact reason of their name, and Nangal name is one of them.
Tejpal mewara says
Nice work on g.k. question.
Ravi Kumar jaat says
Sir apney bhot achi jankari share kri
Mujhey eski jankari ki avskta thii
Esliye aap Thankyu
And Mujhey acha lga
Veer good
Ashok yadav says
Good knowledge
Suneey says
Wow sir aapne bhut hi acchi jaankari share ki hai thank you
abhishek mishra says
Its important post
rahul chauhan says
Please Tehri dam k bare me likhe..its humble request to u.
Virendra Chauhan says
Dear Sahil Ji,
You just many post related to Decrease the weight, Is there Idea to Increase weight with a natural remedy.
Anaf says
its amazing post….
कबीर says
साहिल भाई मैं यह जानना चाहता हूँ की आप जो hostgator का प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं .. .आपकी वेबसाइट की एक महीने का Season कितना हैं … क्योंकि मैं थोडा सा कंफ्यूज हो गया हूँ.. की आखिर hostgator कितना ट्रैफिक एक महीने में हैंडल कर लेता हैं..
जैसे की मैंने सपोर्ट में इंडिया के ब्लॉग पर ट्रैफिक रिपोर्ट देखा तो 2,25,000 Season के बाद उन्होंने VPS प्लान ले लिया… जबकि उनका होस्टिंग कंपनी Bluehost थी … यानि की एक बात क्लियर हो गयी की अगर कोई वेबसाइट Bluehost के शेयर्ड होस्टिंग पर हैं तो 2,50000 Season प्रति महीने के ट्रैफिक होने पर उसे vps होस्टिंग लेनी पड़ेगी..
तो क्या hosgator का भी यही हाल होगा? जब hostgator की सर्विस सेण्टर से इस सवाल का जवाब पूछो तो बस यही कह देते हैं की अनलिमिटेड हैं.. . एक मिनट में 400 लोगो को हैण्डल कर लेता हैं … लेकिन वह यह नहीं बताते हैं की 1 महीने में कितने विजिटर को मैनेज कर सकते हैं?
लेकिन क्या आपका ट्रैफिक 2,50000 Season से ऊपर हैं या फिर इससे कम हैं … प्लीज इसका उत्तर जरूर दीजियेगा.
Sahil kumar says
कबीर जी मैं अपने एक ब्लॉग पर होस्टगेटर और दूसरे पर ब्लुहोस्ट उपयोग करता हुँ, पर मुझे ब्लुहोस्ट अच्छी लगती है, होस्टगेटर इस ब्लॉग पर उपयोग कर रहा हुँ जिसमें एक दिन पूरे आधा समय साइट डाउन रही। बाक सब ठीक है।
Tanveer Hussain says
Wah padh kar maza aa gaya and really sochne par bhi majboor kiya hai apne sahil bro….
tejendra kumar says
good work ,thanks
Achhipost says
Par aisa kbhi na ho tbi better hai. Nhi to kayi masum log beghar ho jayenge.