1. ‘रूस्तम’ की कहानी एक भारतीय नौसोना अधिकारी कवास मलेक्शॉ नानावटी की जिंदगी पर आधारित है जो अपनी पत्नी के प्रेमी प्रेम अहुजा की हत्या करके रातो – रात चर्चा में आ जाते हैं।
2. फिल्म में कवास नानावटी का किरदार अक्षय कुमार रूस्तम पावरी के नाम से निभाते हैं।
3. कवास नानावटी एक पारसी नौजवान थे जो दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान कई मोर्चो पर लड़ चुके थे और अंग्रेज़ सरकार द्वारा उन्हें कई वीरता पुरस्कारों से भी नवाजा गया।
4. नानावटी ब्रिटेन में पली – बढ़ी एक लड़की Sylvia (सिल्विया) से शादी करते हैं। कुछ सालों बाद दोनो के दो बेटे और एक बेटी होती है।
5. नौसेना की नौकरी के कारण नानावटी ज्यादातर अपने परिवार से दूर रहते है, इसी बीच उनकी पत्नी सिल्विया का नानावटी के दोस्त प्रेम अहुजा से affair हो जाता है।
6. सिल्विया प्रेम अहुजा से शादी करना चाहती है पर प्रेम अहूजा उसे तीन बच्चों के साथ स्वीकार करने को राजी नही होता। इन सब बातों का पता जब नानावटी को लगता है तो वह प्रेम अहूजा को तीन गोलियां मारकर उसकी हत्या कर देता है।
7. कोर्ट में जब केस चलता है तो पूरा पारसी समाज और सेना नानावटी का साथ देती है। मीडिया भी नानावटी के पक्ष में जमकर खबरें छापती है। निचली अदालत नानावटी को बरी कर देती है।
8. मामला निचली अदालत से बॉम्बे हाईकोर्ट पहुँचता है और वहां से सुप्रीम कोर्ट। सुप्रीम कोर्ट नानावटी को उम्रकैद की सज़ा देती है लेकिन सरकार द्वारा कुछ दिनों बाद उन्हें रिहा कर दिया जाता है।
9. केस खत्म होने के बाद नानावटी पूरे परिवार के साथ कैनेडा चले जाते है जहां पर साल 2003 में उनकी मौत हो जाती है।
10. यह पहला मौका है जब अक्षय कुमार नौसेना अधिकारी के रोल में कोई फिल्म कर रहे हैं।
11. 1993 में आई फिल्म ‘वक्त हमारा है’ के बाद यह दूसरा मौका है जब अक्षय कुमार एक पारसी किरदार निभा रहे हैं।
12. फिल्म को तकरीबन 40 करोड़ रूपए के बज़ट में त्यार किया गया है और इसकी शूटिंग भारत के सिवाए इंग्लैंड में भी की गई है।
Randhir says
hello sir maine kal Rustom Film dekhi. Usme Rustom Prem ahuja Ko Marne ka aapne jo reason bataya hai vo nahi hai actual reason alag hai. Ye sirf film ko twist diya gaya ya fir sach me jo aapne bataya wahi reason hai.
Sahil kumar says
Film aur Real me jo incident hai usme fark hai.
Dharmendra shah says
Mujhe rochhak jankari me bahut interest hai Bhai aapko thanks