AK – 47 राइफल विश्व में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला हथियार है क्योंकि यह उपोयग करने में बेहद आसान है और इसे किसी भी मौसम में किसी भी एंगल पर चलाया जा सकता है।
AK – 47 को 1947 में रूस के एक सैनिक मिखाइल कलाशनिकोव ने बनाया था। जिस समय मिखाइल कलाशनिकोव ने AK – 47 को बनाया था तब वह युद्ध में घायल होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे और उनकी आयु मात्र 21 साल थी।
मिखाइल कलाशनिकोव जब छोटे थे तब वह सोचा करते थे कि वह ऐसे उपकरण बनाएंगे जिन से खेती करने में आसानी हो, पर तकदीर ने उनसे एक ऐसा हथियार बनवा दिया जिसके नाम संसार में सबसे ज्यादा हत्याएं करने का रिकार्ड दर्ज है।
AK-47 राइफल के बारे में 20 रोचक तथ्य – Interesting Facts About AK-47 in Hindi
1. AK – 47 का पूरा नाम है – आटोमैटिक कलाशनिकोव 47। इसममें ‘आटोमैटिक’ का अर्थ है – स्वैचालित, ‘कलाशनिकोव’ मिखाइल कलाशनिकोव के नाम पर है और ’47’ वर्ष 1947 के लिए है जब इसे बनाया गया था।
2. AK – 47 से हर साल ढ़ाई लाख लोगों की हत्याएं की जाती है। इनमें से 2 लाख हत्याएं इस्लामिक आतंकवादियों जैसे कि ISIS और अलकायदा द्वारा की जाती हैं।
3. मिखाइल कैलाशनिकोव ने AK – 47 को उन रूसी सैनिकों के लिए बनाया था जिन्हें आर्कटिक (Arctic) के ठंडे मौसम में मोटे – मोटे दस्ताने पहन कर पुरानी किस्म की राइफल चलानी पड़ती थी। पर AK – 47 की खूबियों के कारण जल्द ही यह राइफल पूरी दूनिया में मशहूर हो गई और सभी देशों की सेनाएं इसका उपयोग करने लगी।
4. एके – 47 को आप नए जमाने की तलवार कह सकते हैं क्योंकि जिस तरह पुराने जमाने में सैनिकों के पास तलवार होती थी उसी तरह आज AK – 47 होती है।
5. AK – 47 राइफल में आटोमैटिक और सैमीआटोमैटिक दोनो तरह के गुण होते है। आटोमैटिक का मतलब है एक बार ट्रिगर दबाकर रखने से गोलियां लगातार चलती रहती है और सैमी आटोमैटिक का मतलब है एक बार ट्रिगर दबाने से एक गोली ही चलती है।
6. एके – 47 की लंबाई मात्र 3 फुट होती है और एक पूरी तरह से गोलियो से भरी हुई AK – 47 का वज़न मात्र साढ़े 4 किलो होता है।
7. एके – 47 से एक मिनट में बिना रूके 600 गोलियां दागी जा सकती है। मतलब कि एक सैकेंड में 10 गोलियां। इसका सेहरा AK – 47 की शानदार गैस चेम्बर और स्प्रिंग को जाता है।
8. एके – 47 की रेंज 300 से 400 मीटर तक होती है और एक नौसिखीया भी इससे अचूक निशाना लगा सकता है।
9. AK – 47 राइफल मात्र 8 पुर्जों से बनी होती है जिन्हें कोई भी एक मिनट में आसानी से अलग करके दुबारा जोड़ सकता है।
10. Ak-47 Rifle Parts Name in Hindi – Buttstock (बटस्टॉक), Safety (सेफ्टी), Dust Cover (डस्टकवर), Rear Sight (रियर साइट), Gas Tube (गैस ट्यूब), Front Sight (फ्रंट साइट), Grip (ग्रिप), Trigger (ट्रिगर), Magazine Release (मैगजीन रिलीज), Magazine (मैगजीन), Charging Handle (चार्ज हैंडल) और Muzzle (थूथन).
11. मिखाइल कलाशनिकोव के अनुसार वह एके – 47 से एक लाख से भी ज्यादा गोलियां दाग चुके हैं जिसके कारण वह बहरे हो गए हैं।
12. मिखाइल कलाशनिकोव को अपनी इस खोज़ पर बहुत गर्व था पर वह इस बात पर दुखी भी होते थे कि इसकी वजह से हर साल हज़ारो बेगुनाह इंसान आतंकवादियों द्वारा मार दिए जाते हैं। इस राइफल का सबसे ज्यादा गलत इस्तेमाल तालिबानी आतंकवादियों द्वारा अफ़गानिस्तान में हुआ था।
13. इस समय विश्व में लगभग 10 करोड़ एक – 47 राइफलस हैं। यह संख्या बाकी किसी भी बड़े हथियार से कहीं ज्यादा है।
14. लगभग सभी देशों में किसी आम नागरिक का अपने पास एके – 47 रखना गैरकानूनी है। भारत में यह कानून कितना सख्त है इस बात का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि संजय दत्त को भी एक – 47 रखने की वजह से 5 साल की सज़ा भुगतनी पड़ी।
15. एके-47 दुनिया की इकलौती ऐसी राइफल है जिसे बच्चे भी आसानी से चला सकते है। यही कारण है कि आप एके-47 चलाते हुए कई बच्चों की तस्वीर देख सकते है।
16. वर्तमान समय में नई किस्म की बंदूके AK-47 के डिजाइन को कॉपी करके ही बनाई जातीं है।
17. AK-47 की भेदन शक्ति इतनी ज्यादा है कि यह कुछ दीवारो, यहाँ तक की कार के धातु के दरवाजें को भेद कर उसके पीछे बैठे इंसान को मार सकती है।
18. केवल रूस ही दुनिया को एके-47 सप्लाई नही करता, बल्कि 30 अन्य देशों को भी इसे बनाने का लाइसेंस प्राप्त है। जैसे:- भारत, चीन, इज़रायल, मिस्त्र, नाइजीरिया आदि। इनमें चीन सबसे ज्यादा एके-47 बनाता है।
19. आधुनिक AK-47 में एक ग्रेनेट लांचर भी जोड़ा जा सकता है
20. एक AK-47 गन की लाईफ 6000 से 15000 राउंड तक होती है।
Ved vyash dwivedi says
Ak47 mea ik baar mea kitnea goli lagti hai
kiran says
Sar is Ki price kya hogi
Sahil kumar says
35 to 1 Lakh rupees.
Naresh kumar says
Good rifle & i am understand work of compacter of ak 47 rifle just
narender maratha says
AK 47 ka final step 3400 mtr hota h if bich ma koi targat n ho to…
Gulab says
Very nice AK 47gun
vijay kumar dhiwar says
lovey ….
kya gajab ka information h….
Shiv Chand says
Thank for information ak47
harikesh says
Jo gyan hame kahi nhi mila vh rochk pr mila
MOHAN LAL says
AK-47 IS BEST INDIAN REIPHAL THEN MOSTLY USE IN J&K SOLDER IS SAFETY
yogesh pratap singh says
very good gun ak 47
sharwan says
yo yo…….
pratik says
Ak is not most powerful rifle..Nor it’s accurate
Khoman singh says
Bahut bahut dhnyavaad aapka Jo aapne yaha jaankari di
Pawan kumar badiwal says
Ak 47 in good information brother I like AK 47
neeraj mohan says
Tknks to give correct detail
sherpal singh says
Nice history
I am sherpal Singh rebary maffiya don
aman says
Nic
amit kumar says
mast jankari di
MangeRam Thedia says
“”Thankx””
Amit @ Minks Bhardwaj says
Good information bro sahil .. but still i love to use this weapon agaun & again if god gives me ability & power to give the punishment for those who killed innocent people .
balram says
Thanks
sachin says
Thanks
CHANDAN KUMAR DEO says
Thanks
Dinesh says
Thanks for a nice information.
Sir,
Please amend the point no. 7.
As u said it can fire up to 600 rounds per min, which means 60 rounds per second. But @ 60 rounds per second means 3600 rounds per min. Please amend it. It would be 10 rounds per second for 600 rounds per min.
Thanks.
Sahil kumar says
Thanks for Information, Galti ho gyi thi choti si, Mafi chahte hai.