विक्रम और बेताल कहानियों के बारे में
बैताल पच्चीसी विक्रम और बेताल की पच्चीस कहानियों का एक कथा ग्रंथ है। इसकी रचना बेतालभट्ट ने की थी जो न्याय के लिए प्रसिद्ध राजा विक्रम के नौ रत्नों में से एक थे। यह कथाएं राजा विक्रम की न्याय – शक्ति का बोध कराती हैं।
विक्रम जा विक्रमादित्य पहली सदी ईसापूर्व में उज्जैन के राजा थे, जो अपने ज्ञान, वीरता और उदारशीलता के लिए प्रसिद्ध थे।
एक बार एक साधु, राजा विक्रम के पास आते हैं और विनती करते है कि वे एक बेताल(भूत) से बिना कोई शब्द बोले उसे उनके पास ले आएं। यदि वे उसे लाते समय कुछ बोल देते है तो बेताल अपनी जगह पर उड़ कर वापिस चला जाएगा।
जब राजा बेताल को लेने जाते है तो वह उन्हें हर बार एक कहानी सुनाता है और अंत में राजा से ऐसा प्रश्न कर देता है कि राजा को उसका उत्तर देना ही पड़ता है। राजा केवल तभी चुप रह सकते थे, जब वे उत्तर न जानते हों, नही तो बेताल राजा के सिर के टुकड़े – टु़कड़़े कर देता।
पर राजा को आखरी सवाल को छोड़कर सभी सवाल पता होते है इसलिए बेताल को पकड़ने और फिर उसके छूट जाने का सिलसिला चौबीस बार चलता है।
इस पोस्ट में हम आपको विक्रम और बेताल की कहानियो की लिस्ट समेत उसके YouTube Videos के लिंक्स भी उपलब्ध करवाएंगे।
Vikram Betal Hindi Stories List
विक्रम बेताली की सभी कहानियों की लिस्ट आपको Hindisahityadarpan.in पर मिल जाएगी।
Vikram Betal Stories on Youtube
DD National पर 1985 में विक्रम और बेताल नाम का एक धारावाहिक प्रसारित हुआ था जिसमें इन कहानियों को परदें पर लाया गया था।
उस serial को internet पर कैसे देखना है, इसकी जानकारी आपको नीचे दिए link पर मिल जाएगी।
अगर आप ने इस धारावाहिक के सभी एपीसोड देखे है तो आपको यह जानकर थोड़ी सी निराशा होगी कि इसके अंतिम भाग सही तरह से नही बनाए गए। अंतिम भाग 24वीं और 25वीं कहानी है जिन्हें आप नीचे दिए लिंक्स द्वरा पढ़ सकते हैं।
- माँ-बेटी के बच्चों में क्या रिश्ता हुआ? बेताल पच्चीसी – चौबीसवीं कहानी!
- बेताल पच्चीसी – पच्चीसवीं कहानी!!
यदि आप को लगता है कि आप विक्रम और बेताल के सभी एपीसोड देखने के लिए इस पेज पर दुबारा आएंगे तो इसे Bookmark करके रख लीजिए। [ Ctrl + D, Enter ]
Please Share it : Friends, बैताल पच्चीसी इसलिए लिखी गई थी ताकि हम समझ सके कि क्या सही है और क्या गलत। इसको यदि हम समझ लें तो राजा विक्रम की तरह न्याय प्रिय बन कर कर्म और धर्म की राह पर चल सकेंगे। यह कहानियाँ न्याय, राजनीति और विपरीत परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास करती हैं।
Kaise Kamaye Tips says
विक्रम और बेताल बचपन के दिनों में मैं अपने परिवार के साथ देखता था, वीडियो कहानी के माध्यम से ऐसा शो बच्चों के मन में बैठ जाता है जो पुस्तक से उतना अच्छा नहीं हो पता ! आज के generation इन टीपें के चीजे कम ही पसंद कर रहे है !
आज सब बच्चों को superheros और gaming में जाएदा interest होने लगा है , हम भाग्यसाली थे की हमें नैतिक शिक्षा अच्छे से मिली !
Sahil kumar says
पर आज भी युट्युब के माध्यम से हम ऐसा कर सकते हैं सर।
Kaise Kamaye Tips says
हाँ, हम बिलकुल कर सकते है !
Interestingportal.com says
विक्रम और बैताल की कहानियों के बारे में जानकारीपूर्ण लेख लिखकर आपने बचपन की यादें याद दिला दी साहिल जी.
Kuldeep Vishnoi says
अतिसुन्दर साहिल जी..