जब आप अपनी कुर्सी आदि पर अब बैठकर यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो अपने दाएँ पैर से घड़ी की सुई की दिशा में ज़मीन पर चक्कर खींचने शुरू कीजिए(please कीजिए) और अब अपने right hand से ही हवा में 6 लिखें। आपके पैर की दिशा भी बदल जाएगी। देखा है न रोचक! चलिए अब आपको मानव शरीर से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य बताते हैं-
मानव शरीर के बारे में 26 मज़ेदार जानकारियाँ
1. हमारी आंखे जन्म से लेकर सदा एकसार रहती है जबकि हमारे कान और नाक कभी बढ़ना नही रूकते।
2. आप की कुहनी के निचले भाग से हाथ की कलाई तक के भाग जितनी लंबाई ही आपके पैर की ऐ़डी और घुटने की के बीच की लंबाई के बराबर होती है। । ऐसे ही आपके अंगुठे की लंबाई आपकी नाक की लंबाई जितनी होती है और हमारे होठों की लम्बाई आपकी पहली ऊँगली जितनी होती है।
3. जीभ एकलौती मास-पेशी है जो कि सिर्फ एक सिरे से जुड़ीं होती है।
4. मनुष्य के थूक का उबाल दर्जा पानी से तीन गुना होता है।
5. शारीरिक तौर पर एक ही समय पर पेशाब करना और खून देना असंभव है।
6. मनुष्य का बायां फेफड़ा, दाएँ फेफड़े से छोटा होता है, क्योंकि उसने दिल को जगा देनी होती है।
7. आपके हाथ की हथेली और पैर का हथेली पर कभी भी बाल नही आ सकते।
8. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं।
9. अपने muscles के बारे में सोचना आपको ताक़तवर बनाता है।
10. दुनिया के सबसे कम उम्र के मां-बाप 8 और 9 साल के थे और 1910 में चीन में रहते थे।
11. संसार में जितने भी मनुष्य जी चुके हैं उन में से 10% वर्तमान समय में ज़िन्दा हैं ।
12. आपके सिर में 22 हड्डिया होती है।
13. टैलीविजन देखते समय आप सोने से ज्यादा कैलोरी खप्त करते है।
14. जिस मानव का वजन 70 किलो होता है उसमें 0.2 मिलीग्राम तक सोना होता है।
15. अगर आप बिना होठ और जीभ हिला कोई भी अक्षर बोलने की कोशिश करें तो हर एक का उच्चारण एक जैसा ही होगा।
16. दुनिया में हर 40 सैकेंड में एक आत्महत्या होती है।
17. एक मिनट में 1 करोड़ सिगरेट पी ली जाती है।
18. एक मिनट में दुनिया में सात लोग धुम्रपान की वजह से मारे जाते है।
19. जो आदमी सिगरेट छोड़ना चाहते है वह रात को लगभग एक घंटा कम सोते है।
20. बुद्धिमान लोगों के बालों में जिंक और ताबें की मात्रा ज्यादा होती है।
21. आप की middle finger(बड़ी ऊँगली) का ना-खून बाकी सभी नाखुनों से ज्यादा तेजी से बढ़ता है।
22. अगर कोई व्यक्ति आपसे बात करते समय ऊपर की ओर देखते हुए दायीं (Right) तरफ देखता है, तो समझ लीजिए, वो अपने दिमाग से कुछ imagination कर रहा है और आपसे झूठ बोल रहा है।
23. यदि कोई व्यक्ति आपसे अच्छी तरह से हाथ मिलाता है, तो इसका मतलब है कि वो आपसे काफी प्रभावित है और आपसे Close Relation रखना चाहता है।
24. शरीर के किसी भी हिस्से के बालों की बजाय हमारे चेहरे के बाल सबसे तेजी से बढ़ते है।
25. इंसानी शरीर से आधे घंटे में इतनी गर्मी निकलती है कि 2 लीटर पानी को उबाला जा सके।
26. हमारा इम्यून सिस्टम दिन में कम से कम एक बार ऐसी सेल को मारता है जो अगर जिंदा रह जाए तो कैंसर का कारण बन सकती है।
Kaushal says
very good knowledge and no.11 is very interesting.
Kumar dhiraj says
oh..really it happened with leg and hand when written 6 in the air…
Vitthal Helambe says
No. 12…maharashtra board me skull mein hyoid i.e., tounge bone ko bhi involve kiya hain…
Md Haider Ali says
Rochhak.com such me bahut acchi website hi roz new new information deti hi
Unknown says
Very nice